
शहपुरा पुलिस ने तीन चोरों को किया गिरफ्तार
न्यायालय ने चोरों को भेजा जेल
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 23 अक्टूबर 2021, शहपुरा पुलिस ने तीन चोरों को चोरी के माल सहित गिरफ्तार किया। शहपुरा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर चोरी के माल सहित रामप्रसाद और तेजू पिता रामलाल चौधरी उम्र 32 साल निवासी ग्राम कनेरी, फूलचंद पिता हीरालाल चौधरी उम्र 45 साल निवासी ग्राम डूडीसरई , देवसिंह पिता ललसैया सैयाम उम्र 35 साल निवासी ग्राम कनेरी को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार करने के उपरांत चोरों को न्यायालय में पेश किया गया जहां से न्यायालय ने चोरों को जेल भेज दिया।
दरअसल शहपुरा थाना अंतर्गत 18 अक्टूबर 2021 की दरमियानी रात हायर सेकेंडरी स्कूल कनेरी से अज्ञात चोरों ने विद्यालय का ग्रिल और दरवाजा तोड़कर इनवर्टर , बैटरी , मॉनिटर , घड़ी इत्यादि सामान चुरा कर भाग गए थे शहपुरा पुलिस ने चोरी का मामला कायम करते हुए मामले को विवेचना में लिया और शहपुरा पुलिस को तीन चोरों को पकड़ने में सफलता मिली । टीम में थाना प्रभारी अखिलेश दाहिया , सहायक उपनिरीक्षक चंद्रशेखर चौबे , जुबेर अली , सैनिक प्रदीप द्विवेदी , आरक्षक संदीप चतुर्वेदी , चेतराम परस्ते , जगपाल बघेल शामिल रहे ।