
कोरोना वैक्सीन के प्रति जागरूकता हेतु अधिकारियों ने किया ग्रामीण अंचल का भ्रमण
गनी खान करंजिया :-
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 14 जून 2021, करंजिया विकासखंड अंतर्गत ग्राम भुसंडा में ग्रामीणजन को कोरोना वैक्सीनेशन करवाने हेतु जागरूक करते हुए नायब तहसीलदार, विकासखंड स्वास्थ्य अधिकारी करंजिया व मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत द्वारा ग्राम में एक बैठक आयोजित की गई। जिसमें सभी ग्रामीणों को वैक्सीनेशन के फैलाई जा रही अफवाहों पर ध्यान न देते हुए अधिक से अधिक संख्या में सभी लोगों को जागरूक किया गया। अधिकारियों ने लोगों से संवाद स्थापित कर उन्हें टीका और कोरोना से सुरक्षा के विषय ने जानकारी दी और ग्रामीणों में व्याप्त भ्रम की स्थिति का निवारण किया गया।