
जिले में खाद की किल्लत, गुस्साये किसानों ने किया चक्काजाम
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 15 जून 2021, जिले में खाद के पर्याप्त स्टाक के सरकारी दावों के बीच वितरण केंद्रों में DAP और यूरिया की किल्लत बनी हुई है। लंबे इंतजार के बाद खाद उपलब्ध न होने से किसानों में जबरदस्त नाराजगी है। इसकी बानगी मंगलवार की दोपहर जिला मुख्यालय के मंडला बस स्टैंड स्थित विपणन संघ के गोदाम के सामने देखी गई। जहां समय पर खाद का वितरण नही होने पर किसानों ने चक्काजाम कर प्रदर्शन किया।
हालांकि सूचना मिलने पर कोतवाली प्रभारी CK सिरामे और जिला पंचायत अध्यक्ष ज्योति प्रकाश धुर्वे ने मौके पर पहुँच किसानों को समझाया और शीघ्र खाद की व्यवस्था करवाए जाने का आश्वासन देकर प्रदर्शन बंद कराया। इस दौरान संघ के अधिकारियों ने खाद की आपूर्ति में देरी को परेशानी का कारण बतलाया है। अधिकारियों के मुताबिक खाद्य निर्माता कंपनी समय पर सप्लाई नहीं कर पा रही है। जिससे किसानों में गुस्सा पनप रहा है। गौरतलब है कि जिले में खाद वितरण हेतु डिंडोरी और समनापुर में विपणन संघ की गोदामों और 44 आदिम जाति सेवा सहकारी समिति के माध्यम से खाद वितरण की व्यवस्था है। यहां भी DAP और यूरिया को टोटा बना हुआ है। जानकारी के मुताबिक खरीफ की फसलों के लिए जिले में 2200 टन DAP और 3 हज़ार टन यूरिया आपूर्ति लक्ष्य निर्धारित है। जिसकी आपूर्ति में सरकार को पसीने छूट रहे हैं। वही मानसून की आमद के बाबजूद समय पर खाद उपलब्ध नही होने से किसान हलाकान हैं।