
चलती DIAL 100 से कूदा आरोपी, अस्पताल में मौत
मृतक पर छेड़छाड़ के थे आरोप
जनपथ टुडे, डिंडौरी, 15 जून 2021, विक्रमपुर चौकी अंतर्गत निवासी युवती द्वारा छेड़खानी की शिकायत डायल 100 पर मिलने के बाद आरोपी युवक ने थाना लाने के दौरान चलते डायल 100 से छलांग लगा दी और घायल हो गया। आरोपी को इलाज हेतु जिला अस्पताल लाया गया जहाँ घायल को चिकित्सको ने मृत घोषित कर दिया। जानकारी के मुताबिक सोमवार की शाम विक्रमपुर चौकी क्षेत्र के मक्के ग्राम से एक युवती ने 100 नंबर पर कॉल करके अपने साथ छेड़छाड़ करने की शिकायत दर्ज करवाई थी जिसके मद्देनजर DAIL 100 मय बल मौके पर पहुंची और आरोपी संतलाल की पहचान कर पकड़कर थाना लाने लगी। लेकिन रास्ते मे सिलहरी घाट पर आरोपी संतलाल फरार होने के मंशा से चलती डायल 100 से कूद गया। जिसे घायल हालत में जिला अस्पताल लाया गया। जहाँ चिकित्सकों ने संतलाल की मौत की पुष्टि कर दी।
मामले की गंभीरता को देखते हुये प्रशासन ने घटना की न्यायिक जांच के आदेश जारी किये हैं।