
ब्लाक कांग्रेस कमेटी ने मनाया राहुल गांधी का जन्मदिन
देव सिंह भारती
युवक कांग्रेस द्वारा मरीजों को किया गया फल वितरण
जनपथ टुडे, अमरपुर, डिंडौरी, 19 जून 2021, ब्लाक कांग्रेस कमेटी अमरपुर द्वारा अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष एवं सांसद श्री राहुल गांधी जी के 51 वाॅ जन्मदिवस के अवसर पर बैठक आयोजित कर सादे समारोह में महेंद्र ठाकुर अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में श्री राहुल गांधी जी के जन्म दिवस को सेवा दिवस के रूप में मनाते हुए आपस में एक दूसरे को मीठा खिलाया गया।
वहीं पर युवा कांग्रेस कमेटी द्वारा युवा कांग्रेस जिला महासचिव सफीक खान के नेतृत्व में शासकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अमरपुर पंहुचकर मरीजों एवं रोगियों को फल वितरण किया गया, मरीजों द्वारा दीर्घायु होने की कामना की।
इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेसी सुरेश चन्द्रौल, देव सिंह भारती जिला उपाध्यक्ष राष्ट्रीय कांग्रेस किसान संगठन, युवा नेता अभिषेक तेकाम, अशोक ठाकुर, प्रशांत ठाकुर, दिलीप धूमकेती, रज्जु कुलेश, मोती दास मानिकपुरी, खेमसिंह तेकाम, राहुल तेकाम एवं अन्य युवा कार्यकर्ता मौजूद रहे।