
जिला कोविड कमांड कंट्रोल सेंटर में योग अभ्यास
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 21 जून 2021, जिला कोविड कमांड कंट्रोल सेंटर, उत्कृष्ठ विद्यालय में योग दिवस के अवसर में डॉ समीक्षा सिंह, डॉ अनुपमा, डॉ रतन धुर्वे, रत्नेश नामदेव, श्रीमती नीतू रघुवंशी माध्यमिक शिक्षक, श्रीमती उपासना चौबे उच्च माध्यमिक शिक्षक , रीतेश भील, कृष्णा ने योग अभ्यास कर योग को जीवन मे आत्मसात करने का संदेश दिया।
साथ ही आज से टीकाकरण के महाअभियान में सक्रियता से पूर्ण जिम्मेदारी और निष्ठापूर्वक टीकाकरण कार्यक्रम को संचालित करते हुए सभी को कोरोना वैक्सीन और योग के लिए जागरूक किया गया।