
टीकाकरण के लिये जिला मुख्यालय में डोर टू डोर सर्वे शुरू
राजस्व, नगर पालिका और NCC कैडेट्स की बनी टीम
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 22 जून 2021, कोविड-19 कोरोना वायरस संक्रमण के बचाव के मद्देनजर टीकाकरण अभियान को गति देने डोर टू डोर सर्वे शुरू कर दिया गया है। इस बाबद जिला मुख्यालय में दुकानदारों एवं आमजन के घर घर जाकर टीकाकरण की जानकारी जुटाए जाने तथा जिन लोगों ने टीका नहीं लगाया है उन्हें जागरूक करने हेतु SDM महेश मंडलोई ने राजस्व, नगर परिषद और NCC कैडेट्स की दो टीमें गठित की है। जो मुख्य मार्ग के दोनों औऱ सर्वे करेंगी। सड़क के दाहिने और मुख्य नगर पालिका अदिकारी राकेश शुक्ला के नेतृत्व में टीम कार्य करेगी। जबकि मार्ग के बाएं तरफ तहसीलदार विसन सिंह ठाकुर की अगुवाई में टीकाकरण सर्वे अभियान दल काम करेगा। 30 जून तक जारी गठित दल घर घर तक टीकाकरण की जानकारी पहुंचाएंगे और सभी का टीकाकरण हो इसके लिए प्रयास करेगे।