
ऑनलाइन ठगी के शिकार की राशि सायबर सेल ने कराई वापस
डिंडौरी पुलिस की सार्थक पहल
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 26 दिसंबर 2020, रोजाना बढ़ रहे ऑनलाइन ठगी के मामलों को जिला पुलिस बल ने गंभीरता से लेना शुरू कर दिया है। शातिर नटवरलालों से आमजन की गाढ़ी कमाई की हिफाजत करने की कवायद के तहत साइबर सेल भी काम कर रही है और पीड़ितों को राशि वापस कराने में जुटी है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक आवेदक अशीष कुमार चौरसिया द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय डिण्डौरी में दिनांक 26 दिसम्बर को आवेदन पत्र प्रस्तुत किया गया कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उसे विश्वास में लेकर उससे फोन पे के माध्यम से 17 हज़ार 999 एवं 2 हज़ार रूपये उसके खाते से अनाधिकृत रूप से आहरित कर लिये हैं।शिकायत पर पुलिस अधीक्षक संजय सिंह द्वारा तत्काल संज्ञान में लेते हुए सायबर सेल को त्वरित कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। सायबर सेल द्वारा कार्यवाही करते हुये आनलाईन ट्रान्जक्शन हुए 17999/- रूपये तत्काल पीड़ित आशीष के खाते में वापस अंतरित करा दिया गये। पुलिस अधीक्षक संजय सिंह द्वारा आमजन से अपील की है कि वे ऐसे आनलाईन धोखाधड़ी से बचे साथ ही ऐसी घटना होते ही उसकी सूचना तत्काल पुलिस कंट्रोल रूम या संबंधित थाना को दे ,जिससे त्वरित कार्यवाही करते हुये पीड़ित को राहत दिलायी जा सके।