
समाजसेवी राकेश सिहारे ने मास्क का किया वितरण
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 23 जून 2021, समनापुर प्रतिष्ठित व्यवसाई व समाजसेवी राकेश सिहारे ने ग्रामीणजन से चर्चा करते हुए उन्हें टीकाकरण करवाने जागरूक किया गया। घर के बाहर बिना मास्क न निकलने की सलाह देते हुए राकेश सिहारे ने जिन लोगों के पास मास्क नहीं था सभी को मास्क वितरित किया गया। ग्रामीण अंचल में जागरूकता की कमी है ऐसे में स्थानीय समाजसेवी यो की भूमिका बेहद महत्त्वपूर्ण है।