भाजपा नेता ने पत्रकारों को धमकाया, एसपी से हुई शिकायत

Listen to this article

कथित पदाधिकारी के तौर पर जनपद में शिकायत किए जाने का मामला भी चर्चा में रहा है

 

 

जनपथ टुडे, डिंडोरी, 24 जून 2021, बजाग मुख्यालय में भाजपा नेता द्वारा पत्रकार को धमकाने और गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी का मामला प्रकाश में आया है। इस बाबत रोष जताते हुए पत्रकारों ने पुलिस अधीक्षक के नाम शिकायत पत्र अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक कुमार लाल को सौंपते हुए, दबंग नेता पर कार्यवाही की मांग की है।

शिकायत के मुताबिक पत्रकार अमित साहू ने गत दिनों ग्राम पंचायत में हुई अनियमितता पर एक खबर प्रकाशित की थी। जिससे दमदार पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष और वर्तमान भाजपा नेता प्रमोद साहू पिता विजय साहू, निवासी बजाग ने पत्रकार को सरेराह गाली देकर जान से मारने की धमकी दे दी।

उक्त कथित भाजपा नेता के खिलाफ एएसपी को की गई शिकायत में पत्रकारों ने इस व्यक्ति द्वारा पहले भी पत्रकारों के साथ अभद्रता करने की जानकारी देते हुए। उसके अवैध कार्यों में लिप्त होने व संरक्षण प्रदान किए जाने का उल्लेख करते हुए बताया है, कि उक्त व्यक्ति द्वारा अवैध शराब, जुआ, सट्टा का कार्य राजनीतिक संरक्षण में किया जाता रहा है। वहीं पंचायतों में हो रहे भ्रष्टाचार को इनके द्वारा संरक्षण देकर उनका बचाव किया जाता है।

उक्त व्यक्ति द्वारा पूर्व में भाजपा के कथित  पदाधिकारी के तौर पर जनपद में शिकायत किए जाने का मामला भी चर्चा में रहा है। जिस पर पार्टी का मामला होने के चलते कोई कार्यवाही नहीं हो सकी थी, हालाकि संगठन के कुछ लोगों ने इस पर आपत्ति दर्ज की थी।

गौरतलब है कि जिले में पत्रकारों के विरुद्ध राजनैतिक व्यक्तियों के द्वारा साजिश किए जाने के कई मामले पूर्व में भी प्रकाश में आते रहे हैं। किंतु राजनैतिक दबाव में पुलिस द्वारा कार्यवाही में शिथिलता बरती जाती रही है। जिससे इन तत्वों के हौसले और बुलंद होते जा रहे हैं। जनहित और भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्य करने वाले पत्रकारों में आक्रोश व्याप्त है। उक्त घटना की निंदा करते हुए जिले के पत्रकारों ने पुलिस अधीक्षक से मामले की निष्पक्ष जांच करवा कर कानूनी कार्यवाही की मांग की है।

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000