
हल्दी चावल देकर टीकाकरण का दे रहे न्योता
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 24 जून 2021, शहपुरा, भाजपा जिलाध्यक्ष नरेन्द्र राजपूत के निर्देशन, भाजपा मंडल अध्यक्ष घनश्याम कछवाहा के मार्गदर्शन में वैक्सीन जागरूकता प्रभारी मंडल महामंत्री सुरेंद्र साहू, मंडल उपाध्यक्ष राजेश गुप्ता वैक्सीन लगवाने के लिए लोगों जागरूक कर रहे है। इनके द्वारा सभी लोगो को हल्दी, चावल देकर टीकाकरण बूथ आने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। लोगो से अपील कि जा रही है कि किसी भी अफवाह में न आए और टीका लगवाए।
इस दौरान 85 वर्षीय श्रीमती चंदाबाई बनवासी ने महाअभियान अंतर्गत बिरसा मुंडा चौक वार्ड नंबर 6 में टीकाकरण कराया। बुजुर्ग महिला के वैक्सीनेशन करवाने पर शिक्षकों ने ताली बजाकर उनका अभिनंदन किया।