
सड़क ठेकेदार की मनमानी से अमरपुर की सड़क पर छाया अंधेरा
देव सिंह भारती
जनपथ टुडे, डिंडौरी, 26 जून 2021, अमरपुर, मुख्यालय में चल रहे सड़क निर्माण कार्य के दौरान ठेकेदार द्वारा बिजली के नए खंम्भे लगाये गए और पुराने खंम्भे निकालकर ठेकेदार के कर्मचारीयो द्वारा अपने कब्जे में रख लिए गए हैं। जिन पर पूर्व से मुख्यालय के मार्ग पर रोशनी हेतु सड़क बत्ती, एल,ई,डी लाइट एवं बल्ब लगे हुए थे। नए खंभों में प्रकाश के लिए लाइट नहीं लगाई गई हैं। जिस वजह से अमरपुर मुख्यालय की सड़क पर अंधेरा छाया रहता हैं।
बारिश के मौसम जहां विषैले जीव जंतुओं का खतरा बना रहता है और लोगों को परेशानी हो रही है।
उक्त ठेकेदार की मनमानी कार्यप्रणाली से स्थानीय लोग परेशान है किन्तु कई शिकायतों के बाद भी प्रशासन की कार्यवाही नहीं होने ने ठेकेदार को कोई असर नहीं पड़ता है। ग्रामजनों ने बताया कि इस सड़क पर लगाए गए बिजली के खम्भे लगते ही झुकने लगे हैं, जिनके निकट भविष्य में धराशाही होने की भी आशंका बनी हुई हैं। इस प्रकार अनेकों अनियमित्ताएं की जा रही हैं, फिर भी जिम्मेदार विभाग चुप्पी साधे हुए हैं।
इनका कहना हैं:-
ठेकेदार द्वारा पूर्व में लगे बिजली के खंभे और उसकी लाईट आदि सभी सामग्री अपने कब्जे में रख ली गई हैं। उनके कर्मचारी कहते है बाद में लगा देंगे।
संजय यादव,
सचिव, ग्राम पंचायत
अमरपुर