
पड़रिया पंचायत की गड़बड़ियों को लेकर ग्रामीणों ने सौंपा ज्ञापन, हड़ताल का अल्टिमेटम
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 6 अक्टूबर 2020, आज ग्राम पंचायत पडरिया, समनापुर के ग्रामीणों ने जिला कलेक्ट्रेट में पहुंच कर जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपते हुए पंचायत में की जा रही गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार की जांच की मांग करते हुए कार्यवाही नहीं किए जाने पर ग्रामीणों ने हड़ताल करने की भी बात कही है।
शिकायत में पंचायत द्वारा ठेकेदारी से करवाए जा रहे गुणवत्ताहीन कार्यों, पीएम आवास योजना में गड़बड़ियां करने, पंचायत में सचिव सरपंच के न रहने, जैसे कई आरोप ग्रामीणों ने पंचायत पर लगाए है।