
जबलपुर/ 5600 रू. का रेमडेसीविर इंजेक्शन 19000 में ने बेचते तीन गिरफ्तार
जनपथ टुडे, जबलपुर, 15 अप्रैल 2021, कोरोना संक्रमण के बीच रेमडेसीविर इंजेक्शन की कालाबाजारी भी चरम पर है। विगत दिनों शहर के न्यू मुनीष मेडिकल स्टोर के दो कर्मचारियों द्वारा ₹18000 में एक इंजेक्शन बेचने का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ था। प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त दुकान संचालक के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कर ली गई है। इसी बीच पुलिस ने तीन ऐसे लोगों को पकड़ा है जो इंजेक्शन की कालाबाजारी कर रहे थे। आरोपी 4 इंजेक्शन ₹ 77000 में बेच रहे थे। इन्हें खरीदने भोपाल में भर्ती मरीज के लिए दो लोग जबलपुर में इंजेक्शन की व्यवस्था करने पहुंचे थे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार माढोताल पुलिस को गुरुवार को सूचना मिली थी कुछ लोग साईं होटल वाली गली में नेमा हार्ट हॉस्पिटल के पास कोरोना के इलाज में प्रयोग होने वाला रेमडेसीविर इंजेक्शन ब्लैक से बेचने के लिए खड़े हैं। टी आई रीना पांडे के मुताबिक पुलिस पहुंची तो मौके पर 5 लोग मिले इनमें से 3 लोग पुलिस को देखकर भागने लगे। पुलिस ने तीनों को पकड़ लिया उनकी पहचान बूढ़ा गर बस स्टैंड कमानिया गेट, गोसलपुर निवासी विवेक असाटी और सिहोरा निवासी राम लखन पटेल, हटा जिला दमोह निवासी अतुल शर्मा के रूप में हुई।
मौके पर पिपरिया होशंगाबाद निवासी राजेंद्र सिंह और रुद्र प्रताप सिंह मिले राजेंद्र ने बताया कि उनके भाई तंवर सिंह एलबीएस अस्पताल भोपाल में भर्ती हैं। उनकी हालत नाजुक है डॉक्टरों ने रेमडेसीविर इंजेक्शन की व्यवस्था करने के लिए बोला था इसी जुगाड़ में वे जबलपुर आए थे। इस खुलासे के बाद पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर आरोपियों से 4 इंजेक्शन जप्त किए हैं।