
सट्टा पट्टी सहित दो सटोरिए पकड़ाए
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 28 जून 2021, पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पर जिले में जुआ , सट्टा, शराब, मादक पदार्थों पर प्रभावी कार्यवाही हेतु अनुविभागीय अधिकारी पुलिस शाहपुरा के मार्गदर्शन में 28 जून 2021 को थाना प्रभारी शाहपुरा अखिलेश दहिया द्वारा कार्रवाई करते हुए कस्बा शाहपुरा में प्रवीण अवधिया पिता स्वर्गीय राजेंद्र प्रसाद उम्र 26 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 14 शहपुरा तथा ग्राम बरगांव से जवाहर प्रसाद साहू पिता स्वर्गीय छोटे लाल साहू निवासी बरगांव को सट्टा पर्ची काटते हुए पकड़ा।
जिस पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी अखिलेश दहिया, सउनि. विपिन चंद्र जोशी , जुबेर अली, आरक्षक श्याम तिवारी, आदित्य शुक्ला की मुख्य भूमिका रही।