
ऑटो पलटा, डायल 100 ने घायलों को पहुँचाया अस्पताल
रायपुर हाईवे पर दुघर्टनाग्रस्त हुआ सवारी आटो
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 29 जून 2021, सोमवार को ऑटो दुर्घटना में घायलों को डायल 100 ने त्वरित राहत पहुँचाते हुये अस्पताल पहुँचाया। जानकारी के मुताबिक मधु सिंह धुर्व द्वारा भोपाल स्थित कंट्रोल रूम को सूचना दी थी कि घोपतपुर गांव के पास एक ऑटो पलट गई है जिसमें 3-4 लोग घायल हैं। इवेंट की सूचना पर हरीश चीचाम द्वारा तत्काल FRV 04 बजाग व थाना गाड़ासरई को दी गई।
जिसके बाद DIAL 100 घटना स्थल पर पहुंची और पाया कि हादसे में 10 लोग घायल हैं। सभी घायलों को एफ आर व्ही से तत्काल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गाड़ासरई पहुँचा कर भर्ती कराया व्ऑटो को रोड से किनारे सुरक्षित रखाया गया। डायल 100 के जरिये जरूरतमंदों को तत्काल सहायता मुहैया होने पर नागरिकों में खुशी है।