
आरक्षक डेविड ने पीलिया ग्रसित को किया रक्तदान
SP ने कहा GOOD JOB
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 29 जून 2021, यातायात अमले में तैनात आरक्षक ने जिला चिकित्सालय डिंडोरी में पीलिया ग्रस्त एक मरीज को रक्त की कमी होने की सूचना मिलने पर रक्तदान किया। यूनिफॉर्म फ़ोर्स के इस सामाजिक सरोकार कार्य की तारीफ करते हुऐ पुलिस कप्तान संजय सिंह GOOD JOB कहा है, वही नागरिको ने भी डेविड की इस पहल की प्रशंसा की है।
जानकारी के मुताबिक मंगलवार को यातायात थाने में पदस्थ चालक रक्षक 199 प्रेम प्रकाश (डेविड) को जानकारी मिली कि जिला अस्पताल में इलाजरत 17 वर्षीय माया दास ओ+ रक्त की कमी से जूझ रहा है। सूचना पर आरक्षक ने तत्काल अस्पताल पहुंच रक्तदान किया।