
शिक्षक महेंद्र सिंह ठाकुर की सेवानिवृत्ति पर विदाई समारोह
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 2 जुलाई 2021, एक ऐसे शिक्षक के सेवानिवृत्त होने पर पूरे स्टाफ एवं संकुल के शिक्षा शिक्षिकाएं भावुक हो गए। जिला मुख्यालय से महज 7 किलोमीटर मंडला रोड पर स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रयपुरा में कार्यरत शिक्षक महेंद्र सिंह ठाकुर जो कि 30 अप्रैल को अपनी सेवाएं विभाग को 39 वर्ष देने के बाद सेवानिवृत्त हुए हैं। ज्ञात हो कि ठाकुर को राष्ट्रीय दिवस में उनके उत्कृष्ट कार्य के चलते जिला कार्यक्रम में 5 बार सम्मानित किया गया है।
विदाई कार्यक्रम में शाला के प्राचार्य आलोक जैन के अलावा पूरा स्टाफ ग्रामवासी एवं संकुल के समस्त शिक्षक उपस्थित रहे। श्री ठाकुर ने अपने उद्बोधन में सभी को सामूहिक से कार्य करते रहने का अनुरोध किया। कार्यक्रम में श्रीमती जी उदय, वरिष्ठ शिक्षिका श्रीमती पुष्पा धुर्वे, सीएल नागेश श्री एस के कुलेश, वीरेंद्र पटेल श्रीमती आरएम संत श्रीमती जी झूमकेती, सुश्री संगीता कांसकार श्रीमती भावना पटेल आदि समस्त स्टाफ मौजूद रहा।