नेशनल लोक अदालत के लिए प्रशिक्षण सम्पन्न

Listen to this article

जन पथ टुडे, डिंडोरी, 10 अगस्त 2022, जिला न्यायालय परिसर में जिला विधिक प्राधिकरण द्वारा एक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन न्यायमूर्ति माननीय सुधिरंजन बागरी महोदय, जिला विधिक प्राधिकरण के सचिव डी एस मंडलोई के मार्गदर्शन में किया गया। जिसमें आगामी 13 अगस्त को होने वाले नेशनल लोक अदालत के संबंध में पक्षकारों को समझाइश दी गई।

कार्यक्रम को जिला अधिवक्ता संघ के पूर्व उपाध्यक्ष वरिष्ठ अधिवक्ता प्रवेश कनौजे, निर्मल साहू, अधिवक्ता संघ के सचिव दशरथ धुर्वे, यू के पटेरिया जी, बागरी साहब, और मंडलोई जी ने संबोधित किया।

उपस्थितजन को लोक अदालत के लाभ बताते हुए छोटे छोटे राजीनामा योग्य मुकदमे को आपस में सहमति बना कर समाप्त कराने का आह्वान किया और कहा इस तरह से मामले समाप्त करने से किसी की जीत हार नहीं होती और संबंध भी मधुर बने रहते हैं। इस अवसर पर प्रमुख रूप से श्री यू के पटेरिया, काशी मरावी, सुरेंद्र पंद्राम, संतोष शुक्ला, इरफ़ान मलिक, अजय परस्ते, अनुपम साहू, इंदीवर कटारे, के के वर्में, फिरोजा सिद्दीकी, पूरन परमार आदि अनेक अधिवक्तागण तथा सैकड़ों पक्षकार उपस्थित रहे।

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000