
बीज के लिए परेशान हो रहे किसान
देव सिंह भारती
योजना बंद होने पर बीज भंडार कम
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 7 जुलाई 2021, अमरपुर जनपद क्षेत्र के किसान मौसम की बेरुखी से परेशान तो हैं ही साथ ही कृषि विभाग की सूरजधारा, अन्नपूर्णा एवं नगद बीज वितरण जैसी योजनाओं को शासन द्वारा स्थगित कर देने के कारण किसानों को पर्याप्त बीज उपलब्ध नहीं हो पा रहा हैं। पहले किसान अतिवृष्टि के कारण बोनी नहीं कर सके, मौसम खुलने पर देर से ही सही मगर बीज उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। जिस संबंध में वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी एम एस परस्ते द्वारा जानकारी दी गई कि बीज ग्राम प्रदर्शन एवं आत्मा परियोजना के तहत इस वर्ष 59.01 क्विंटल धान, 35.80 क्विंटल उड़द एवं 3.75 क्विंटल मक्का बीज विभाग को उपलब्ध हुआ था, जो कि क्षेत्र के किसानों में वितरण किया जा चुका हैं।
इसके अतिरिक्त आवंटन प्राप्त होने पर और वितरण होने की संभावना व्यक्त की गई है। पूर्व वर्षों में 1200 क्विंटल बीज वितरण होता रहा हैं। पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष मात्रा बहुत कम हैं। जिस वजह से किसानों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं।
लेम्पस के अमरपुर 12 क्विंटल धान का भंडारण हुआ वह समाप्त हो चुका हैं। इस वजह से किसान महंगे दामों में खुले बाजार से बीज खरीदने को मजबूर हैं। वहीं पर किसानों का कहना हैं कि प्रतिवर्ष कृषि विभाग से बीज पर्याप्त मात्रा में मिलता रहा इस वजह सभी निश्चित थे। किसान महंगे दामों में बीज खरीदें साथ ही डीजल के भाव भी आसमान छू रहा हैं। जिससे किसानों को चौतरफा मार झेलना पड़ रही है।