
आकाश की बैठक संपन्न
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 7 जुलाई 2021, आदिवासी अधिकारी कर्मचारी संगठन जिला डिंडोरी के अध्यक्ष रवि तेकाम की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई। जिसमें सामाजिक मुद्दों तथा नर्सेज एसोसिएशन डिंडोरी की विभिन्न मांगों के समर्थन में प्रस्ताव पारित किया गया। आदिवासी विभाग के कर्मचारी जो आकाश में सक्रिय कार्यकर्ता हैं जिनकी मृत्यु कोबिड 19 से हुई है, उन सभी को श्रद्धांजलि दी गई।
अनुसूचित जाति के नाम पर फर्जी प्रमाण पत्र पर नौकरी करने वालों के खिलाफ संबंधित विभाग को प्रकरण की जांच कर पुलिस में रिपोर्ट करने के लिए विभाग को पत्र लिखने पर भी सहमति बनी। अंत में श्री सिसोदिया पूर्व कुलसचिव जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय के द्वारा देवास जिले के 5 आदिवासियों की निर्मम हत्या के प्रकरण पर महामहिम को ज्ञापन सौंपाने की बात कही गई। श्री तेकाम संयुक्त संचालक कृषि जबलपुर ने आदिवासियों समाज के युवाओं को कृषि एवं वन उत्पादों पर आधारित व्यवसाय करने पर जोर दिया।