
CRPF के जवान संजय तिवारी ने किया रक्तदान
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 8 जुलाई 2021, किसलपुरी निवासी योगेंद्र तिवारी उर्फ संजय तिवारी G/132 BN. CRPF के जवान अवकाश में अपने गृह ग्राम किसलपुरी में आये हुए है। सोसल मीडया से मिली जानकारी पर जिला अस्पताल में भर्ती गर्भवती महिला को रक्तदान करने जिला अस्पताल में पहुच कर रक्तदान किया।
इसके पहले भी CRPF के जवान ने अनेक बार रक्तदान किया है। योगेंद्र तिवारी उर्फ संजय तिवारी वर्तमान में श्रीनगर में देश की सेवा करने के लिए तैनात है।
कृषि फार्म हेतु भूमि
कृषि भूमि फार्म हाउस हेतु, 4.49 हेक्टेयर उपजाऊ भूमि। जबलपुर अमरकंटक मुख्यमार्ग पर शाहपुर के करीब संपर्क करे :-
9981019603