
सीएम हेल्पलाईन के प्रकरणों का निराकरण सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ करें: कलेक्टर श्री रत्नाकर झा
गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में संपंन्न हुई समय-सीमा की बैठक
जनपथ टुडे, डिंडौरी, 8 जुलाई 2021, कलेक्टर रत्नाकर झा ने कहा कि सीएम हेल्पलाईन के प्रकरणों का निराकरण सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ करें। उन्होंने सीएम हेल्पलाईन के प्रकरणों का निराकरण लेवल-1 एवं लेवल-2 पर ही पूरा करने के निर्देश दिए। विभागीय अधिकारी रोजाना सीएम हेल्पलाईन के प्रकरणों का अवलोकन करें और शिकायतकर्ता से संपर्क कर प्रकरणों का निराकरण संतुष्टिपूर्वक दर्ज करे। कलेक्टर श्री झा गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित समय-सीमा की बैठक में विभागीय कार्याें की समीक्षा कर रहे थे।
इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्यकार्यपालन अधिकारी श्री अरूण कुमार विश्वकर्मा एसडीएम शहपुरा श्रीमति अंजु अरूण विश्वकर्मा, डिप्टी कलेक्टर सुश्री रजनी वर्मा, सहायक आयुक्त जनजाति कार्यविभाग डाॅ. संतोष शुक्ला, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. रमेश मरावी, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग श्रीमति मंजूलता सिंह, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग श्री एम.एस. धुर्वे, कार्यपालन यंत्री पीएचई श्री रवि डेहरिया, जिला आपूर्ति अधिकारी श्री आर.एम. सिंह, सहायक संचालक पिछडा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग सुश्री दिव्या राय, जिला परिवहन अधिकारी श्रीमति रमा दुबे सहित विभागीय अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।
कलेक्टर रत्नाकर झा ने उप संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं डाॅक्टर श्री चौधरी और सहायक संचालक मत्स्य विभाग श्री एल.एस. सैयाम को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देष दिए हैं। उक्त अधिकारियों को नोटिस विभागीय कार्याें में लापरवाही बरतने के कारण दिया जा रहा है। कलेक्टर श्री झा ने उद्यानिकी विभाग के द्वारा वृक्षारोपण के लिए तैयार पौधों की जानकारी जिला पंचायत में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। जिससे ग्राम पंचायत, विद्यालय, और शासकीय विभागों में वृक्षारोपण के लिए पौधे आवंटित किया जा सके। कलेक्टर श्री झा ने इस अवसर पर खाद-बीज और उर्वरक वितरण के संबंध में भी समीक्षा की। उन्होंने कहा कि किसानों के लिए खाद-बीज और उर्वरक की समस्या नहीं होनी चाहिए। जिले में किसानों को खाद-बीज और उर्वरक की कमी न हो, इससे पूर्व मांग पत्र शासन को भेजा जाए। जिससे जिले के किसानों को खाद-बीज और उर्वरक समय पर उपलब्ध हो सके।
कलेक्टर श्री रत्नाकर झा ने विभागों में लंबित न्यायालीन प्रकरणों की समीक्षा की। उन्होंने न्यायालीन प्रकरणों के लिए जवाबदावा समय पर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। जिससे न्यायालीन प्रकरणों का निपटारा समय पर हो सके। उन्होंने कहा कि न्यायालीन प्रकरणों में जवाबदावा प्रस्तुत करने में विलंब न करें। जिन प्रकरणों पर न्यायालयों के निर्णय आ चुके हैं, ऐसे प्रकरणों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिये गए। कलेक्टर श्री झा ने इसी प्रकार से समय-सीमा पत्रक में लंबित प्रकरणों की समीक्षा की और विभागीय अधिकारियों को शिकायतों का निराकरण करने के निर्देष दिए।