
किसान कृषि सिंचाई यंत्र के लिए 18 जुलाई तक आवेदन करें
जनपथ टुडे, डिंडौरी, 8 जुलाई 2021, उप संचालक कृषि डिंडौरी ने बताया कि किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग द्वारा संचालित प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजनांतर्गत सिंचाई यंत्र स्प्रिंकलर सेट हेतु इच्छुक किसान 18 जुलाई 2021 तक ई-कृषि यंत्र पोर्टल की बेवसाईट पर आनलाईन आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि प्राप्त आवेदनों में से लक्ष्यों के विरूद्ध लाॅटरी 19 जुलाई 2021 को संपादित की जाएगी। पोर्टल पर किसानों की सूची और प्रतीक्षा सूची प्रदर्शित की जाएगी। किसानों को पासपोर्ट साईज फोटो, पहचान पत्र (आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड) खसरा-किष्तबंदी, बैंक पासबुक, जाति प्रमाण पत्र, सिंचाई स़्त्रोत प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा।