पीडब्ल्यूडी के एसडीओ कुशवाहा के घर पर छापा 50 करोड़ की संपत्ति का खुलासा, कार्यवाही जारी

Listen to this article

ईओडब्ल्यू को एसडीओ की ग्वालियर में करोड़ों की संपत्ति की जानकारी मिली

परिवार जिस मकान में रहता है उसकी लागत लगभग 4 करोड़ रुपए

 

जनपथ टुडे, डिंडोरी, 9 जुलाई 2021, ग्वालियर सिटी सेंटर स्थित टाउनशिप निवासी लोक निर्माण विभाग PWD के SDO रविंद्र सिंह कुशवाहा के डुप्लेक्स पर ईओडब्ल्यू ने छापा मारकर 50 करोड़ की संपत्ति का खुलासा किया है। जबकि रविन्द्र कुशवाहा का परिवार जिस घर में निवास करता हैं। वह दो डुप्लेक्स तोड़कर बनाया गया हैं और सभी तरह की लग्जरी सुविधाएं और कीमती साज सज्जा के साथ इसकी कीमत लगभग ₹4 करोड़ रुपए आंकी गई है। ईओडब्ल्यू की टीम द्वारा संपत्ति जुटाने का स्रोत पूछने पर एसडीओ बगले झांक के नजर आया। ई. ओ. डब्लू की टीम कार्यवाही में जुटी हुई है अब तक उजागर हुई संपत्तियां इस प्रकार हैं:-

4 करोड़ रुपए कीमत का डीबी सिटी में डुप्लेक्स, पारस बिहार में 800 स्क्वायर फीट तीन मंजिला मकान, साढ़े 6 बीघा जमीन डबरा में, समुदन में 19 बीघा जमीन, डबरा के गणेशपुरा में दो मकान, बिलौआ में 50 बीघा जमीन, ग्वालियर की PHE कॉलोनी में एक प्लॉट, दो फ्लैट वसंत कुंज में, डबरा के बालाजी कांप्लेक्स में एक दुकान, भोपाल के पटेल नगर में एक फ्लैट, गुड़ा गुड़ी का नाका ग्वालियर में एक प्लॉट, ढाई सौ ग्राम सोने की ज्वेलरी, 5 किलो चांदी के गहने ₹3 लाख 70 हजार नगद, एलआईसी, पंजाब नेशनल बैंक में लॉकर, बैंक अकाउंट, एक् सिफ्ट डिजायर कार, 2 एक्टिवा, एक मोटरसाइकिल आदि संपत्ति का पता चला है।

ई ओ डब्लू की टीम ने पुलिस बल के साथ सुबह लगभग 5:30 बजे चारों ओर से एसडीओ के मकान को घेर कर छापामार कार्यवाही की गई। छापे को लीड कर रहे ई ओ डब्ल्यू के एसपी अमित सिंह, डीएसपी सतीश चतुर्वेदी, टी आई शैलेश सिंह, यशवंत गोयल, एसआई भीष्म तिवारी, योगेंद्र दुबे, जय सिंह, हरेंद्र शर्मा आदि मौके पर कार्यवाही में जुटे हुए है आगे और भी समापत्तियो का खुलासा हो सकता है अब तक लगभग 50 करोड़ रुपए की संपत्तियों की जानकारी मिल चुकी है जो कुशवाह की आय से कई गुना अधिक है।

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000