
अवैध पशु परिवहन करते वाहन जप्त
गणेश शर्मा:
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 30दिसंबर 2020, थाना गाड़ासरई के द्वारा रात्रि गस्त के दौरान ए एस आई मंगला प्रसाद दुबे के नृतत्व में 11 नंग भैसो से लोड एक 407 वाहन जप्त कर मवेशियों को काँजी हाऊस गाड़ासरई के सुपुर्द कर मामले की जांच कर कार्यवाही की जा रही है पुलिस ने एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया है बताया जा रहा है कि मवेशी झनकी से जबलपुर ले जाये जा रहे थे