
मोटरसायकिल चोरी के आरोपी को भेजा गया जेल
जनपथ टुडे, डिण्डौरी, 14 जुलाई 2021, सहायक मीडिया सेल प्रभारी एवं सहायक जिला अभियोजन अधिकारी शहपुरा, प्रमोद कुमार पटेल द्वारा बताया गया कि थाना शहपुरा के अपराध क्रमांक 287/21 के आरोपी अनिल कुमार झारिया पिता भागचंद झारिया उम्र 22 वर्ष निवासी मानिकपुर थाना शहपुरा द्वारा दिनांक 05/07/2021 को रात लगभग 01:15 बजे मोटरसायकिल स्प्लेण्डर (वाहन क्रमांक MP-52-MA-8822) को चोरी करने के मामले में शहपुरा पुलिस द्वारा आरोपी के विरूद्ध धारा 379 भादंवि के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया।
उक्त मामले में सुनवाई करते हुए न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी शहपुरा द्वारा आरोपी को जेल भेज दिया गया।