
दुष्कर्म करने वाले आरोपी का जमानत आवेदन निरस्त
जनपथ टुडे, डिण्डौरी, 14 जुलाई 2021, मीडिया सेल प्रभारी एवं सहायक जिला अभियोजन अधिकारी डिण्डौरी मनोज कुमार वर्मा द्वारा बताया गया कि थाना मेंहदवानी के अपराध क्रमांक 116/21 के आरोपी नरेन्द्र कुमार साहू पिता मोले प्रसाद साहू उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम सारसडोली थाना मेंहदवानी द्वारा लड़की के घर में घुसने, बार-बार बलात्कार करने एवं जान से मारने की धमकी देने के मामले में मेंहदवानी पुलिस द्वारा आरोपी के विरूद्ध धारा 450, 376, 376(2)(n), 506 भादंवि के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया।
उक्त मामले में आरोपी के जमानत आवेदन की सुनवाई करते हुए द्वितीय अपर सत्र न्यायाधीश डिण्डौरी द्वारा आरोपी का जमानत आवेदन निरस्त किया गया।