
लापता बच्चों को तलाशने पुलिस कल से चलायेगी OPERATION मुस्कान
थाना स्तर पर विशेष टीम गठित
सूचना और संसाधनों के आधार पर कार्यवाही को देंगे अंजाम
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 14 जुलाई 2021, गुम बच्चों और उनके परिजनों के चेहरों पर वापस मुस्कुराहट लाने की कवायद के तहत कल गुरुवार से पुलिस OPERATION मुस्कान शुरू करेगी। जिसके तहत किसी कारणवश घर से गायब हुए बच्चों की तलाश में पुलिस जोर देगी और सूचना तथा संसाधनों के बलबूते गुमशुदा का पता ठिकाना मालूम कर बच्चों को परिजनों के हवाले किया जाएगा।
OPERATION मुस्कान को शत-प्रतिशत सफल बनाने के लिए पुलिस कप्तान संजय सिंह और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक कुमार लाल के निर्देश पर सभी थाना स्तर पर विशेष पुलिस टीम गठित कर दी गई हैं। टीमों में महिला पुलिसकर्मी को प्राथमिकता दी गई है। गौरतलब है कि महिलाओं और बच्चों के संरक्षण को लेकर पुलिस विभाग संजीदा है। जिसके मद्देनजर बच्चों को खोजने विशेष मुहिम जारी की जा रही है। इसके पूर्व 6 जनवरी से 31जनवरी तक भी विभाग ने ऑपरेशन मुस्कान चलाया था। जिसके सार्थक परिणामों के चलते फिर से इस अभियान को गति दी जा रही है।
वर्तमान में जिले में लगभग 50 बच्चों के अगवा होने के मामले थानों में दर्ज है। इस दफा विशेष बात यह है कि आला अधिकारी गुम बच्चों की खोज के साथ उनके घर से बिछड़ने के कारणों का भी पता लगाने में जुटे है। लंबी जद्दोजहद के बाद पुलिस इस नतीजे पर पहुंची है कि क्षेत्र में गरीबी, अशिक्षा, बेरोजगारी, संवेदनहीनता आदि के चलते बच्चे अपहरण का शिकार हो जाते हैं। लापता बच्चों को मुख्यधारा से जोड़ने हेतु साक्षरता एवं जागरूकता कैंप लगाने, रोजगार से जोड़ने, पुनर्वास कराने, संरक्षण देने के साथ बच्चों- महिलाओ को आत्मरक्षा के गुर सीखने पर भी पुलिस विचार कर रहे हैं। इस बाबद पुलिस अधीक्षक संजय सिंह के निर्देश पर ASP विवेक कुमार लाल ने समीक्षा शुरू कर दी है।