
भाजपा जिलाध्यक्ष पर फर्जी शिकायत का आरोप, कांग्रेस ने SP से की जांच और कार्यवाही की मांग
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 16 जुलाई 2021, जिला मुख्यालय में कल के राजनैतिक घटनाक्रम के बाद आज जिला कांग्रेस कमेटी के बैनर तले कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्षों ने पुलिस अधीक्षक को पत्र देकर पूरे मामले की जांच की मांग की है।
दोपहर बाद पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे कांग्रेस के प्रतिनिधि मंडल ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक कुमार लाल को पत्र देते हुए, कल के घटनाक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष द्वारा फर्जी शिकायत किए जाने का आरोप लगाते हुए मामले की निष्पक्ष जांच कर उचित कार्रवाई का अनुरोध किया है।
कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना है कि जिले की सशक्त महिला नेत्री पर बौखलाए भाजपा जिला अध्यक्ष सहित अन्य नेताओं ने जबरन भाजपा कार्यालय में घुसने, साहित्य फाढ़ने और गाली गलौज करने के झूठे आरोप लगाकर फर्जी शिकायत की है। जबकि कार्यालय और आसपास की दुकानों में CCTV कैमरे लगे हुए हैं, साथ ही घटना के समय मौके पर कई पत्रकार भी मौजूद थे। जिनके पास उपलब्ध रिकॉर्डिंग की जांच करवा कर पुलिस द्वारा भाजपा अध्यक्ष द्वारा की गई फर्जी व झूठी शिकायत की निष्पक्ष जांच कर कार्यवाही की जावे। कांग्रेसी नेताओं ने घटना की भाजपा की बौखलाहट और सत्ता का दुरुपयोग बताते हुए पार्टी का महिला विरोधी चेहरा उजागर हो जाना बताते हुए पूरे मामले की निष्पक्ष जांच और कार्रवाई की मांग की है।
इस दौरान लोकेश पटेरिया, रमाकांत साहू, राधे लाल नागवंशी, दिनेश वर्मन, अयोध्या विशेन आदि कार्यकर्ता काफी संख्या में उपस्थित रहे। इस दौरान पूर्व कैबिनेट मंत्री और शहपुरा डिंडोरी विधायक व जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष उपस्थित नहीं थे।