
काले झंडे दिखाने पर कांग्रेसी गिरफ्तार
जावेद इकबाल और सैफी खान गिरफ्तार
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 19 जुलाई 2021, जिले में प्रवास पर पहुंचे प्रभारी मंत्री डॉ मोहन यादव को कांग्रेसी सहित कार्यकर्ताओं का विरोध झेलना पड़ा। सबसे पहले कांग्रेस विधायक ओमकार मरकाम ने प्रभारी मंत्री का काफिला रोकने का प्रयास किया जिन्हें पुलिस ने पकड़ कर हटाया। घटना से नाराज़ कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष जावेद इकबाल एवं कांग्रेसी पार्षद सैफी खान ने प्रभारी मंत्री को कार्यक्रम के दौरान काले झंडे दिखाकर विरोध दर्ज कराया।
दरअसल कांग्रेसी विधायक ओमकार सिंह मरकाम एवं उनके समर्थक प्रभारी मंत्री के द्वारा गोपनीय तरीके से बिना सूचना एवं कार्यक्रम की जानकारी के विभिन्न निर्माण कार्यों का लोकार्पण एवं भूमि पूजन कार्यक्रम करने से नाराज थे। विरोध प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस के डिंडोरी ब्लॉक अध्यक्ष जावेद इकबाल एवं पार्षद सैफी खान को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए जाने की पुष्टि थाना प्रभारी सीके सिरामे ने की है।