
पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के संयुक्त मोर्चा ने सौंपा ज्ञापन
देव सिंह भारती
जनपथ टुडे, डिंडौरी, 20 जुलाई 2021, अमरपुर, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा गठित संयुक्त मोर्चा द्वारा अपनी विभिन्न मांगों को लेकर 12 जुलाई को शासन प्रशासन को सात दिनों में 23 सूत्रीय मांगों का निराकरण हेतु जिला स्तर में ज्ञापन सौंपा गया था, परन्तु सात दिवस पूर्ण होने के उपरांत राज्य इकाई के आहृवान पर 19 जुलाई से 21 जुलाई तक सामूहिक अवकाश एवं मांगें न माने जाने पर 22 जुलाई से कार्यालय एवं कलमबंद हड़ताल करने का ज्ञापन ए एस कुशराम मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत अमरपुर कार्यालय पहुंच कर सौंपा गया।
जिसमें सभी 17 संगठनों के पदाधिकारी संयुक्त मोर्चा के रूप में एकत्र हुए जिसमें प्रमुख रूप से विनय पटैल खंड पंचायत अधिकारी, संतराम ओयाम उपयंत्री, आंनद टेम्बोर्न एडीएम, संजय उईके एपीओ, दीपचंद सैयाम, नितिन सोनी लेखा अधिकारी, संतोष ठाकुर, हेमंत ठाकुर, सुनील ठाकुर, एच एल परस्ते, एम आर परस्ते के अलावा सचिव, रोजगार सहायक उपस्थिति रहे।