
ख़बर का हुआ असर – कृषि उपज मंडी में नगर परिषद ने की प्रकाश व्यवस्था दुरुस्त और सफाई
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 20 जुलाई 2021, विगत दिनों जिले के लोकप्रिय, सबसे ज्यादा पढ़े व देखे जाने वाले जनपथ टुडे ने जिला मुख्यालय के बीचो बीच स्थित कृषि उपज मंडी में व्याप्त गंदगी और विद्युत व्यवस्था की समस्या को लेकर समाचार प्रसारित किया था।
जिसके बाद परिषद प्रशासन ने समाचार को संज्ञान में लेते हुए तत्काल पूरी मंडी में बारिश से थैली गंदगी और कीचड़ भरे रास्तों के सफाई का अभियान चलाया। साथ ही साथ काफी दिनों से बंद पड़ी विद्युत व्यवस्था को ठीक कराया गया। मंडी प्रांगण में रोशनी की समुचित व्यवस्था की गई। उक्त आशय की जानकारी नगर परिषद की ओर से अशोक चौकसे द्वारा उपलब्ध कराई गई
नगर परिषद द्वारा त्वरित रूप से की गई इस कार्यवाही की स्थानीय नागरिकों ने भूरी भूरी सराहना की है। स्थानीय पार्षद की सजगता और नगर परिषद के प्रयास से दो दिन के भीतर कृषि उपज मण्डी की समस्याओं का हल संभव हो सका जिससे वार्डवासियों ने भी खुशी जाहिर की है।