
प्रभारी मंत्री डॉ. मोहन यादव का घटना को लेकर ताजा बयान
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 21 जुलाई 2021, जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. मोहन यादव ने डिंडोरी कांग्रेस विधायक ओमकार मरकाम को लेकर बयान दिया है। डॉ. मोहन यादव ने डिंडोरी में हुई घटना को शर्मनाक बताया है उन्होंने कहा कि ये सस्ता राजनैतिक हथकंडा है, इससे राजनीति की गरिमा घटती है बढ़ती नही है।
गौरतलब है कि प्रभारी मंत्री के जिले में आगमन के दौरान आयोजित कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी नहीं दिए जाने और विधायक को प्रभारी मंत्री से मिलने से रोकते हुए पुलिस ने उनके हाथ पैर पकड़ कर रास्ते से हटा दिया था। जिसके बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया था। जिस पर कल भाजपा ने प्रेस वार्ता कर अपना पक्ष रखा था। जिसके बाद कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्षों ने प्रशासन के इशारे पर पुलिस द्वारा कार्यवाही किए जाने की घटना पर माफी मांगने अन्यथा आज विधानसभा क्षेत्र में प्रशासन का पुतला दहन किए जाने की चेतावनी दे है। इसके बाद देर रात जिले के प्रभारी मंत्री मोहन यादव जी का वीडियो के माध्यम से घटना को लेकर बयान सामने आ रहा है। मामले को लेकर पूरे प्रदेश में हलचल मची हुई है। विधायक के साथ पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही के फोटो और वीडियो के चलते घटना अधिक चर्चा में है। कांग्रेस मामले को आगे और तूल देती दिख रही है वहीं भाजपा की ओर से भी अपना पक्ष रखा जा रहा है। किन्तु फिलहाल यह घटनाक्रम थमता नहीं दिख रहा है।