
बारिश से कच्चा मकान हुआ धराशायी
दीवार तोड़कर बच्चो को माँ ने बाहर निकाला, अंदर फंसे युवक को रेस्क्यू कर बचाया
जनपथ टुडे, डिंडौरी, 21 जुलाई 2021,जिला मुख्यालय से सटे ग्राम पंचायत देवरा के स्कूल टोला में तेज बारिश के चलते मंगलवार की रात एक कच्चा मकान धराशायी हो गया। जिस समय मकान धराशायी हुआ उस दौरान मकान के अंदर पति पत्नी समेत दो बच्चे मौजूद थे। दीवार को तोड़कर महिला ने जैसे तैसे अपने दोनों बच्चों को लेकर बाहर निकाल लिया। लेकिन युवक सत्येंद्र बर्मन मलबे के नीचे बुरी तरह से फंस गया।
रेस्क्यू कर युवक को निकाला गया बाहर
मकान धराशायी होने के बाद पत्नी व बच्चों की चीख पुकार सुनकर आसपास मौजूद लोग वहां जमा हो गए। ग्रामीणों ने लगभग 15 मिनट की कड़ी मशक्कत के बाद सत्येंद्र को बाहर निकाल लिया। गंभीर हालत में सतेंद्र को ग्रामीणों की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसका इलाज शुरू किया गया।
गौरतलब है कि जिला मुख्यालय सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में मंगलवार की शाम चार बजे से बारिश शुरू हुई थी, जिससे कच्चा मकान धराशायी हुआ है। घटना रात लगभग 9 से 10 बजे के बीच की बताई गई है।
पीएम आवास निर्माण के लिए पुराना मकान आधा तोड़ा
सत्येंद्र की पत्नी रूपा बर्मन ने बताया कि उनके पीएम आवास की तीसरी किस्त में रोक लगा दी गई है। जिसके कारण उन्हें झोपड़ीनुमा मकान में रहना पड़ रहा है। उन्होंने रोजगार सहायक पर मनमानी करने का आरोप लगाया है। बताया गया कि घटना के दौरान सतेंद्र, उसकी पत्नी रूपा और दो बच्चे श्रध्दा 14 व आशीष 8 वर्ष घर मे थे। घटना की खबर लगते ही मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई। सतेंद्र का इलाज करने वाले जिला अस्पताल के ड्यूटी डॉक्टर मनोज उरेती ने बताया कि सत्येंद्र की हालत खतरे से बाहर है।