
आईएएस सुश्री काजल जावला होगी शहपुरा एसडीएम
सुश्री काजल जावला 2019 बैच की आईएएस अफसर
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 22 जुलाई 2021, राज्य शासन ने नौ दिन पहले जारी दो आईएएस अफसरों के ट्रांसफर आर्डर में आंशिक संशोधन करते हुए एसडीएम राजस्व उज्जैन, डॉ. योगेश तुकाराम भरसट को सीईओ जिला पंचायत सागर के स्थान पर सीईओ विदिशा तथा सहायक कलेंटर शिवपुरी सुश्री काजल जावला को एसडीएम राजस्व विजयपुर जिला श्योपुर के स्थान पर एसडीएम राजस्व शहपुरा जिला डिंडोरी, पदस्थ किया गया है।
गौरतलब है कि विगत दिनों जारी आदेश के अनुसार शहपुरा एसडीएम श्रीमती अंजू अरुण विश्वकर्मा को सीईओ जिला पंचायत डिंडोरी पदस्थ किया गया था। एसडीएम का प्रभार फिलहाल तहसीलदार को सौंपा गया था। जारी आदेश के अनुसार अब सुश्री काजल जावला शहपुरा एसडीएम होगी जो कि फिलहाल सहायक कलेक्टर जिला शिवपुरी थी।
2019 बैच की आईएएस अधिकारी काजल जावला ने लाल बहादुर शास्त्री अकादमी से प्रशिक्षण के बाद मध्य प्रदेश के जिला शिवपुरी में उन्हें सहायक कलेक्टर के रूप में नियुक्त किया गया था। उन्होंने जिले में अपना पदभार ग्रहण किया था।
गौरतलब है कि काजल जावला ने 2018 में बिना कोचिंग 28 वी रैंक हासिल की थी। यूपीएससी परीक्षा के समय काजल एक एमएनसी में जॉब कर रही थी। रोज 9 घंटे काम करती थी उसके बाद पढ़ाई। जावला हरियाणा की रहने वाली हैं।