
डीजल,पेट्रोल, रसोई गैस से टैक्स हटाने शिवसेना ने सौंपा ज्ञापन
महंगाई के विरोध में शिवसेना ने मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 22 जुलाई 2021, शिवसेना मध्यप्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष ठाड़ेश्वर महावर के निर्देशानुसार मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम शिवसेना डिंडोरी जिला इकाई के द्वारा एसडीएम को सीएम के नाम ज्ञापन सौंपा गया है। शिवसैनिकों ने मांग की है कि आज के इस संकट के समय में जहां आम गरीब एवं मध्यम वर्ग की जनता आर्थिक संकट एवं आर्थिक तंगी से जूझ रही है और कोरोनावायरस जैसी वैश्विक महामारी का सामना कर रही है। ऐसी परिस्थिति में पेट्रोल डीजल एवं गैस सिलेंडर में बढ़ते दामों को लेकर आम जनता में आक्रोश एवं भविष्य को लेकर चिंता है ।जनता के समस्या को देखते हुए शिवसेना मुख्यमंत्री से आवश्यक वस्तुओं जैसे पेट्रोल,डीजल एवं गैस सिलेंडर से वेट टैक्स को हटाने एवम इन पर सब्सिडी प्रदान करने की मांग करती है। जिसके साथ साथ सरकार द्वारा मध्यम वर्गीय परिवारों को निःशुल्क खाध सामाग्री वितरण प्रणाली में भ्रष्टाचार हुआ है। उनकी जांच की जाए और बिजली बिल माफ किया जाए जिससे की आम जनता को उसका जीवन यापन करने में आसानी हो।
शिवसेना की इस मांग को मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा स्वीकार नहीं किया जाता है तो शिवसेना पूरे मध्यप्रदेश में उसके विरुद्ध प्रादेशिक आंदोलन छेड़कर प्रदर्शन करेगी।
ज्ञापन सौंपने के दौरान जिला प्रमुख मुरली मनोहर पाराशर, जिला महामंत्री जगदीश ठाकुर,शिवसेना पार्षद सरस्वती पाराशर, महिला सेना जिलाध्यक्ष संतोषी परस्ते,युवा सेना जिला प्रमुख नयन साहू,बजाग ब्लाक प्रमुख बबलू गौतम ,अमरपुर ब्लाक प्रमुख कृष्ण कुमार तिवारी,ब्लाक उपाध्यक्ष सूर्या राजपूत, ब्लाक प्रमुख डिंडोरी पुरषोत्तम पाराशर, प्रीतम गौतम,चंद्रेश गौतम,धनेश्वर ठाकुर,चन्द्रसिंह गौतम, रवि गौतम, रविन्द्र गौतम ,संतोष पाराशर समेत भारी संख्या में शिव सेना कार्यकर्ता उपस्थित रहे।