
गाली-गलौंच, मारपीट करने वाले को भेजा जेल
जनपथ टुडे, डिण्डौरी, 22 जुलाई 2021, सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी प्रमोद कुमार पटेल द्वारा बताया कि, थाना शहपुरा के आरोपी रघ्घू उर्फ राजेन्द्र पिता धन्नूलाल उम्र 25 वर्ष, आरोपिया मीना बाई पति दीपचन्द्र कछवाहा उम्र 25 वर्ष, आरोपिया विदयाबाई पति धन्नूलाल कछवाहा उम्र 50 वर्ष, सभी निवासी वार्ड क्र. 7 शहपुरा थाना शहपुरा द्वारा गाली-गलौंच, मारपीट करने, जान से मारने की धमकी देने एवं मृतिका सीताबाई कछवाहा की मारपीट करने से आई गंभीर चोट के कारण मेट्रो हॉस्पिटल जबलपुर में ईलाज के दौरान मृत्यु हो जाने से पुलिस द्वारा आरोपियों के विरूद्ध 294, 323, 506, 34, 302 भादंवि के तहत मामला दर्ज किया गया।
उक्त मामले में आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया। न्यायालय द्वारा सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया ।