
टैलेंट सर्च से निखरेगीं जिले की युवा खेल प्रतिभाएं
पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में होगा 1 अगस्त से 20 अगस्त तक टैलेंट सर्च
जनपथ टुडे डिंडोरी 22जुलाई 2021- जिले के अंदर युवाओं की खेल प्रतिभाओं को निखारने का काम अब जिले के पुलिस अधीक्षक संजय सिंह के नेतृत्व में किया जाएगा ।22/07/21 को आयोजित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग बैठक में खेल और युवा कल्याण विभाग के संचालक द्वारा जिले में खिलाड़ियों के विभिन्न खेलों में टेलेंट सर्च के लिए निर्देश दिए गए। जिले में टेलेंट सर्च का कार्य 01 अगस्त से 20 अगस्त के बीच पुलिस अधीक्षक संजय सिंह के निर्देशन में खेल विभाग और आदिमजाति कल्याण विभाग द्वारा सयुक्त रूप से आयोजित किया जाना है । जिसमें जिले के 12 वर्ष से 18 वर्ष तक की आयु के खिलाड़ी भाग ले सकेंगे। टैलेंट सर्च के संबंध में अधिक जानकारी के लिए खिलाड़ी खेल और युवा कल्याण विभाग से संपर्क कर सकते है।
उक्त बैठक में पुलिस अधीक्षक संजय सिंह , जिला खेल अधिकारी कृष्ण कुमार चौरसिया, ट्राइबल विभाग के क्रीड़ा प्रभारी पीएस राजपूत , पीटीआई संतोष पटेल उपस्थित रहे।