ठेकेदार और विभाग लापरवाह, बाढ़ में “पटरा लिफ्ट” हो रहे लोग

Listen to this article

शाहपुरा से बटौंथा मार्ग में सालों से बन रहा पुल अधूरा होने से लोगों की जान खतरे में

समय पर नहीं बना पुल, ड्राइवर्सन की नहीं व्यवस्था

जनपथ टुडे, डिंडोरी, 25 जुलाई 2021, शहपुरा विकासखंड अंतर्गत शहपुरा से बटौधा पहुंच मार्ग में पिछले 2 सालों से नदी और नालों पर पुल निर्माण कार्य अधूरा पड़ा है। सालों से लोग आवागमन को लेकर परेशानियों का सामना कर रहे है। अब बरसात में लोगों के लिए अधूरे पड़े पुल पुलिया जान का खतरा बन रहे है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार लगभग 30 किलोमीटर लंबे इस मार्ग में लोक निर्माण विभाग और रोड ठेकेदार की लापरवाही के कारण बरसात में आवागमन न केवल प्रभावित हो रहा है बल्कि लोगों की जान का खतरा बना हुआ है।

पिछले 2 वर्ष से अमहाई सरई गांव के नजदीक उसरी नाला पर पुलिया निर्माण का कार्य अधूरा पड़ा हुआ है। वैकल्पिक व्यवस्था के तहत यहाँ आने जाने के लिये डायवर्सन रोड का निर्माण की औपचारिकता पूर्ण की गई थी जो बरसात के पानी में अब बह चुका है। अब यहाँ वाहनों का आवागमन पूर्ण रूप से बंद हो गया है। आलम यह है कि शाहपुरा से बटौधा मार्ग पर मोटर वाहन ही नही पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है।

कल बनी बाढ़ की स्थिति में वाहनों से आने जाने वाली सवारियों को इस पुल के कच्चे हिस्से से पटरा डाल कर निकालने की व्यवस्था की गई। जो थोड़ी सी लापरवाही या मिट्टी खिसकने पर लोगों की जान को खतरे में डाल सकता था।

सालों से बन रहे इस पुल के समय पर पूर्ण नहीं होने के पीछे विभाग की ढील और ठेकेदार की लापरवाही कारण है जिस पर जिला प्रशासन को समीक्षा कर कार्य की समय सीमा और इस तरह हो रहे असुरक्षित आवागमन , लोगों की जान की सुरक्षा से हो रहे खिलवाड़ पर रोक लगाए जाने हेतु कठोर कार्यवाही की जानी चाहिए।

इनका कहना है :-

” ड्राइवरसन बनाया गया था, अधिक पानी के कारण पाईप बह गए है। आवागमन लोग खुद से कर रहे है। आवागमन सुगम बनाने प्रयास जारी है, आज शाम तक व्यवस्था बन जाएगी।”

रोहित मरावी,
SDO, PWD Sub. Div.
शहपुरा, डिंडोरी

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000