
सहारा शिक्षा व कला विकास समिति द्वारा मास्क वितरित किए गए
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 5 मई 2020, शिक्षा एवं कला विकास समिति डिंडोरी के द्वारा कोरोना संक्रमण महामारी से निपटने के लिए जन जागृति कार्यक्रम चलाते हुए संस्था के अध्यक्ष श्री नईम खान, समन्यवक श्रीमती निकहत सीमा खान, मुनीष कनौजिया, कामिनी मरावी के द्वारा आज देवरा ग्राम पंचायत में मास्क वितरण किया गया तथा ग्रामवासियों को सोसल डिंस्टेंसिंग के लाभ बताते हुए
कोरोना महामारी से बचाव के सूत्र बताएं गए और प्रशासन को मदद देने के लिए लॉक डाउन के नियमों का गंभीरता से पालन करने का अनुरोध किया।
उल्लेखनीय है कि पूर्व में भी संस्था की ओर से कोरोना वारियर्स के लिए स्वलपाहार का प्रबंध किया गया और समस्त जिले वासियों की ओर से उनके प्रति कृतज्ञता प्रकट की गई है।