
दादा कौड़ी लाल को सेवानिवृत्ति पर दी भावभीनी विदाई
देव सिंह भारती
छात्रों के मामा और स्टाफ के दादा कौड़ी लाल यादव हुए सेवानिवृत्त
जनपथ टुडे, अमरपुर, डिंडौरी, 31 जुलाई 2021, आदिवासी सीनियर उत्कृष्ट बालक छात्रावास अमरपुर में पदस्थ छात्रों के मामा एवं स्टाफ के दादा कौड़ी लाल यादव जो कि वर्ष1987 से छात्रावास अमरपुर में नियमित सेवा देते हुए आज सेवापूर्ण कर सेवानिवृत्त हुए जिनकी विदाई समारोह कार्यक्रम में विकास खंड शिक्षा अधिकारी अमरपुर व्ही के चिचाम, आई के यादव अधीक्षक बालक आश्रम, टेक सिंह परस्ते अधीक्षक, रविंद्र धार्वे, माखन साहू, पन्ना लाल रजक, उपेंद्र बर्मेन, राजेश सोनी, चतुर्थ श्रेणी संघ ब्लाक अध्यक्ष विजय कुमार मरावी, देवेंद्र मालवीय, भगवान दास जंघेला एवं छात्रावास के समस्त स्टाफ व परिजनों के द्वारा भावभीनी विदाई दी गई।