
लापता बालिका की जंगल में पेड़ से लटकती मिली लाश
4 दिनों से थी लापता, बजाग का मामला
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 4 अगस्त 2021, गुरुवार की सुबह बजाग थाना अंतर्गत भानपुर के जंगल में पेड़ से लटकती बालिका की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतिका की पहचान भर्राटोला भानपुर निवासी 16 वर्षीय बालिका के रूप में की गई है। जो पिछले 4 दिनों से लापता थी।
परिजनों की सूचना पर बजाग पुलिस ने नाबालिक के लापता होने के मद्देनजर मंगलवार को गुम इंसान के साथ अपहरण की धारा 363 के तहत मामला कायम किया था और बालिका की तलाश जारी थी। इसी दौरान गुरुवार को गुम बालिका की लाश पेड़ से झूलती मिलने से पुलिस ने मार्ग कायम कर विवेचना शुरू कर दी है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार कक्षा नवमी मेंअध्ययनरत बालिका परिजनों को बगैर बतलाये नजदीकी गांव के युवक के साथ भोपाल चली गई थी और पिछले दिनों वापस आकर युवक के घर पर रह रही थी। फिलहाल पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है।