
वन विभाग की छापामारी देर शाम तक जारी बड़ी मात्रा में इमारती लकड़ी बरामद
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 2 नवंबर 2020, उल्लेखनीय है कि आज प्रातः 5:00 बजे से बजाग के ग्राम शीतालपानी गांव में अरविंद बाबा के घर पर वन विभाग की टीम के द्वारा छापामारी की गई जो देर शाम तक जारी है इस कार्यवाही में जानकारी के अनुसार अरविंद बाबा के घर से 63 नग बीजा पटिया, 20 नग बनी हुई चौखट, 98 नग बल्ली और नव निर्मित मकान में 37 नग खिड़की दरवाजे लगे हुए पाए गए। यह सभी लकड़ी जंगल की है जिनकी कोई रसीद अथवा बिल अरविंद बाबा के पास मौजूद नहीं है।
वन विभाग द्वारा की गई कार्यवाही के बाद वन विभाग अरविंद बाबा के अन्य ठिकानों की तलाशी ले रहा है और बड़ी मात्रा में अवैध वन संपदा पकड़ी गई है जिस पर वन अमला कार्यवाही करने की तैयारी कर रहा है। सूत्र बताते है कि कार्यवाही अभी भी जारी है और आस पास के ठिकानों पर भी वन विभाग की कार्यवाही हो सकती थी। गौरतलब है जिले में इस तरह की एकमुश्त बड़ी कार्यवाही पहली बार की गई है जिससे जिले भर में हड़कंप मचा हुआ है वहीं वन क्षेत्र के आसपास रहने वाले ऐसे कई लोग बेचैन है जिनके यहां अवैध इमारती लकड़ी रखी हुई है।