
DINDORI BREAKING शाहपुर में शराब माफिया के खिलाफ पुलिस की कार्यवाही से मचा हड़कंप
श्री नीरज श्रीवास्तव की विशेष रिपोर्ट
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 3 सितम्बर 2020, पुलिस कप्तान संजय सिंह के निर्देश और अनुविभागीय अधिकारी पुलिस, डिंडोरी रवि प्रकाश के मार्गदर्शन में स्पेशल टीम ने शाहपुर में अवैध शराब बिक्री के ठिकानों पर दबिश देकर शराब बरामद करने में सफलता पाई है। कार्यवाही को 3 स्थानों पर अंजाम दिया गया सूत्रों के मुताबिक अवैध शराब कारोबारियों के विरुद्ध कार्यवाही सतत जारी रहेगी।
फ़ोर्स के एक्शन मोड में आने से बदमाशो में खलबली मची हुई है। पुलिस छापेमारी की जद में ढाबा और 2 अन्य ठिकाने आये है जहां से अवैध शराब जप्त की गई है, टीम का नेतृत्व एसडीओ रवि प्रकाश द्वारा सफलतापूर्वक किए जाने से अवैध शराब कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है वहीं शाहपुर में कुछ दलाल किस्म के लोगों के चेहरे पर हवाईया उड़ती दिखाई दी बताया जाता है ये लोग पुलिस से संरक्षण दिलवाने का दम भर कर अवैध सट्टा, जुआ और शराब के कारोबारियों को सहयोग करते रहे है इनकी सूचना पर आज भी कुछ ठिकानों से छापे के पहले अवैध शराब हटाए जाने की चर्चा है।