
SP ने धावक को प्रदान किये ट्रेक शू और ट्रेक शूट, कॉलेज की भरी फ़ीस
खिलाड़ी की शिक्षा और दीक्षा का खर्च उठाएंगे पुलिस कप्तान
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 10 अगस्त 2021, राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में गोल्ड और कांस्य पदक जीतने वाले खिलाड़ी ललित सैयाम निवासी नेवसा को पुलिस कप्तान संजय सिंह ने मंगलवार को ट्रेक शू, ट्रेक शूट और अन्य खेल गतिविधियों की सामग्री प्रदान की है।
गौरतलब है कि SP संजय सिंह ने निर्णय लिया था कि ललित के कॉलेज में एडमिशन और साल भर की फीस के साथ खेल सामग्री का खर्च वह स्वमं वहन करेंगे। विदित होवे कि कोतवाली थाना अंतर्गत नेवसा गांव के टिकरा टोला पौड़ी निवासी ललित सैयांम पिता वीर सिंह उम्र 17 वर्ष का चयन ग्रामीण खेल चयन कार्यक्रम के तहत छत्तीसगढ़ के जांजगीर में 26 फरवरी से 28 फरवरी तक आयोजित सातवें ऑल इंडिया ओपन नेशनल चैंपियनशिप के लिए हुआ था। प्रतियोगिता के दौरान ललित ने अन्य खिलाड़ियों को पछाड़ते हुए लंबी कूद स्पर्धा में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर गोल्ड मेडल जीता था, वहीं 100 मीटर दौड़ में ललित ने तीसरा स्थान पाकर कांस्य पदक पर कब्जा जमाया था। जिसके मद्देनज़र पुलिस कप्तान संजय सिंह और ASP विवेक कुमार लाल ने ललित को प्रमाण पत्र और मेडल से नवाजा था और शिक्षा के साथ खेल गतिविधियों पर भी सहयोग की घोषणा की थी। इस दौरान ललित की कोच आरती सौंधिया मौजूद थी।