
SDM डिंडौरी महेश मण्डलोई ने लेखापाल और भृत्य को नोटिस जारी किया
जनपथ टुडे, डिंडौरी, 10 अगस्त 2021, एसडीएम डिंडौरी महेश मण्डलोई ने कृषि उपज मण्डी डिंडौरी में बगैर सूचना के कार्यालय में अनुपस्थित रहने वाले दो शासकीय सेवकों की एक-एक वेतनवृद्धि रोकने के लिए नोटिस जारी किया है।
एसडीएम डिंडौरी 10 अगस्त को कृषि उपज मण्डी डिंडौरी का निरीक्षण करने पहुंचे थे। निरीक्षण के दौरान लेखापाल टीकाराम परमार और भृत्य श्री लाल सिंह धुर्वे अनुपस्थित पाये गए। उक्त शासकीय सेवको कों जारी नोटिस का तीन दिवस में उत्तर प्रस्तुत करना होगा। संतोषप्रद उत्तर नहीं देने पर एकपक्षीय कार्रवाई की जाएगी।