
शौक के चक्कर में चुरा ली बाइक, आरोपी गिरफ्तार
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 12 अगस्त 2021, सिटी कोतवाली पुलिस ने एक बाइक चोर को गिरफ्तार किया है। जिसके कब्जे से नई खरीदी गई मोटर साइकल जप्त की गई है। जानकारी के मुताबिक़ 16 जून 2021 को राम भगत राठौर निवासी सिमरिया ने अपनी नई बाइक चोरी होने की शिकायत कोतवाली में दर्ज कराई थी। जिसपर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 380 /21 धारा 379 के तहत कायमी कर पतासाजी शुरू कर दी थी।
इसी दौरान पुलिस को आरोपित चोर का सुराग हाथ लगा और पुलिस ने गुरुवार को कपिल मरावी निवासी कूड़ा को हिरासत में लिया। इस दौरान पूछताछ में आरोपी कपिल ने चोरी की वारदात को स्वीकार किया और आरोपी की निशानदेही पर बाइक जप्त की गई है। कार्यवाही में सहायक उपनिरीक्षक अखिलेश श्रीवास, प्रधान आरक्षक हरनाम सिंह, दर्शन सिंह मसरामऔर आरक्षक नितेश दुबे शामिल रहे।