रानी अवंती बाई चौक में फहराया 50 फुट ऊंचे स्तंभ पर विशाल राष्ट्रीय ध्वज

Listen to this article

जिले में सबसे ऊंचा ध्वज फहराने का गौरव ,नगर परिषद का सराहनीय कदम

जनपथ टुडे, डिंडोरी, 15 अगस्त2021, स्वतंत्रता दिवस यूं तो हमेशा से ही जिलेवासियों के लिए खास रहा है। किंतु आजादी की 75 वीं वर्षगांठ में जिले को एक नई सौगात नगर परिषद के प्रयासों से मिली है।

15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के दिन नगर के हृदय स्थल अवंती बाई चौक में विशेष हलचल देखी गई। दरअसल अवंती बाई स्मारक स्थल में जिले में सबसे ऊंचे स्तंभ (50 फीट) पर आन बान और शान के प्रतीक तिरंगे का ध्वजारोहण किया गया। 50 फीट ऊंचे स्तंभ की स्थापना में नगर परिषद का योगदान सराहनीय है। नगर सहित जिले को यह अभूतपूर्व गौरव प्रदान करने के लिए आम नागरिकों ने नगर परिषद की पूरी टीम जनप्रतिनिधि और अधिकारी कर्मचारियों को धन्यवाद ज्ञापित किया

ये रहे मौजूद –

नगर परिषद के द्वारा आयोजित ध्वजारोहण कार्यक्रम में नगर परिषद अध्यक्ष पंकज तेकाम, डिंडोरी भाजपा के जिलाध्यक्ष नरेंद्र सिंह राजपूत, विधानसभा डिंडोरी के विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री ओमकार सिंह मरकाम, जिला पंचायत की अध्यक्ष एवं भाजपा नेत्री ज्योति प्रकाश धुर्वे, वरिष्ठ भाजपा नेता अशोक अवधिया तथा नगर परिषद के सभी पार्षद गण जिला भाजपा के अन्य पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता गण साथ ही बड़ी संख्या में आम नागरिक, अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

इनका कहना है –

“नगर के हृदय स्थल रानी अवंती बाई चौक में विशाल ध्वज स्तंभ स्थापित कर जिलेवासियों को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नई सौगात दी है।”

पंकज तेकाम
नगर परिषद अध्यक्ष

“नगर परिषद के द्वारा स्थापित ध्वज स्तंभ और और उस पर लहराता तिरंगा गौरव की बात है। नगर परिषद की पूरी टीम को इसके लिए हार्दिक शुभकामनाएं।”

ज्योति प्रकाश धुर्वे
जिला पंचायत अध्यक्ष

“स्वतंत्रता दिवस के इस अवसर पर नगर में विशाल ध्वजारोहण किया गया है। नगरवासियों और जिलेवासियों को इसके लिए हार्दिक शुभकामनाएं बधाई।”

ओमकार सिंह मरकाम
विधायक एवं पूर्व कैविनेट मंत्री डिंडोरी

(जनपथ टुडे के लिए प्रकाश मिश्रा की रिपोर्ट)



Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000