
“रामगढ़ की रानी” वीरांगना अबंती बाई की 190 वीं जयंती रामगढ़ में हुई संपन्न
देव सिंह भारती
जनपथ टुडे, अमरपुर, डिंडौरी, 16 अगस्त 2021, स्वतंत्रता संग्राम की महिला नेत्री रही वीरांगना रानी अवंती बाई लोधी की कर्मभूमि रामगढ़ में 16 अगस्त सोमवार को रानी का जन्म दिवस वीरांगना रानी अवंती बाई समिति द्वारा रामगढ़ पार्क में वीरांगना के प्रतिमा स्थल पर समिति के अध्यक्ष महेंद्र ठाकुर की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित की गई।
सर्वप्रथम राधा कृष्ण मंदिर में पूजन अर्चन उपरांत वीरांगना रानी अवंती बाई लोधी की तेलीय चित्र पर उपस्थित अतिथियों द्वारा तिलक वंदन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में 1857 की क्रांति में शहीद हुए वीरांगना रानी अवंती बाई लोधी का 190 वीं जयंती मनाई गई। इस दौरान तेरा यह बलिदान याद रखेगा हिंदुस्तान, वीरांगना रानी अवंती बाई की जय हो, वीरांगना रानी अवंती बाई अमर रहे अमर रहे के नारे से पूरा वातावरण गूंज उठा।
आयोजित कार्यक्रम में प्रमुख रुप से जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मल्ली बाई उईके, ग्राम पंचायत सरपंच सिया बाई तेकाम, पुलिस चौकी प्रभारी रंजीत सिंह सैयाम, जन अभियान परिषद विकास खंड समन्वयक अमर लाल धुर्वे, वरिष्ठ नागरिक अमरु सिंह ठाकुर, संजय सिंगौर, दीपक ठाकुर, ग्राम पंचायत सचिव सुनील ठाकुर, देव सिंह भारती, सम्राट महदेल आदि मौजूद रहे।
आयोजित कार्यक्रम का सफल संचालन जी एस ठाकुर प्रभारी प्राचार्य उत्कृष्ट विद्यालय द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अंत में सभी आगंतुकों का आभार प्रदर्शन समिति सचिव धोबी सिंह परस्ते द्वारा किया गया।