PM आवास की नीव को जबरन पूर दिया, भवन निर्माण में बाधा उत्पन्न कर रहे “गांव के गुंडे”

Listen to this article

जनपथ टुडे, डिंडोरी, 19 अगस्त 2021, गांवो के गली कूचे में पैदा हो चुके असामाजिक तत्वों और गुंडेनुमा लोगों से आम ग्रामीणजन परेशान हैं। वही उनके खिलाफ की जाने वाली शिकायतों पर समय से कठोर कार्रवाई नहीं होने से उनके हौसले बुलंद होते जा रहे हैं, जिससे ग्रामीणजन परेशान होते है। इसी तरह का एक मामला विगत दिनों ग्राम पंचायत सिमरिया में देखने आया जहां प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत स्वीकृत भवन के निर्माण कार्य की नीव को साथ आठ असामाजिक तत्वों द्वारा जबरन पूर दिया गया और भवन का निर्माण कर रहे संतोष कुमार को गालियां देते हुए धमकाया भी गया। वहीं उक्त स्थल को कटीले तारों से रूंध कर भवन निर्माण में बाधा उत्पन्न की जा रही है। गौरतलब है कि भूमि से संबंधित किसी विवाद के लिए ग्राम की सीमा में ग्राम पंचायत अथवा राजस्व विभाग द्वारा आपत्ति किया जाना तो समझ में आता है। किंतु किसी के निर्माण में दखल देते हुए असामाजिक तत्वों द्वारा इस तरह कानून को हाथ में लिया जाना कहा तक उचित है? इस तरह के तमाशे करने वाले आरोपियों पर क्या कार्यवाही की जावेगी यह आगे पुलिस की कार्यवाही से स्पष्ट होगा किन्तु ग्रामीण अंचल में कमजोर और भोले भाले लोग अपने ही गांव के ऐसे गुंडों के आगे चुपचाप अन्याय का शिकार हो रहे है।

आप जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत सिमरिया में दबंगों द्वारा प्रधानमंत्री आवास निर्माण हेतु संतोष सिंह द्वारा खोदी गई नींव को जोर जबरन मिट्टी से पाट दिया गया। संतोष सिंह पिता भागवत, निवासी सिमरिया ने मामले की शिकायत कोतवाली पुलिस को भी की है जिसके अनुसार अनावेदकों द्वारा उसके पीएम आवास की नींद को जबरन मिट्टी से भर कर बंद कर दिया गया और स्थल पर भवन निर्माण नहीं करने की धमकी दी जा रही है।

पीड़ित आवेदक संतोष सिंह के अनुसार सिमरिया पटवारी हल्का नंबर 59 तहसील जिला डिंडोरी खाता नंबर 175 एस रकवा 0.0900 आवेदक के नाम सहखाते में दर्ज है। जिस पर वह पीएम आवास निर्माण हेतु खुदाई करवा रहा था। जिसे गांव के ही कपिल, नवल सिंह, रामकिशोर, मनीराम, राम भजन ,भैया राम धर्मेंद्र द्वारा बलपूर्वक मिट्टी से पाट दिया गया और गालियां देते हुए धमकी दी गई। पीड़ित को भवन निर्माण हेतु शासन से राशि प्राप्त हुई है किंतु दबंगों के चलते वह निर्माण कार्य नहीं करा पा रहा है। इन दबंगों का इस भूमि से न तो कोई लेना देना है और न ही कोई हिस्सा बंटवारा है फिर भी दबंगई करते हुए शासकीय योजना से स्वीकृत कार्य की बंद करवाया जा रहा है नाजायज तरीके से कार्य रोका जा रहा है। आवास की स्वीकृति भूमि के दस्तावेजों की जांच पड़ताल और पंचायत की सहमति और स्वीकृति से हुई है, निर्माण कार्य पर पंचायत और राजस्व विभाग में न तो कोई आपत्ति दर्ज करवाई गई है न ही जिम्मेदार विभागों ने कोई रोक लगाई है किन्तु गांव के गुंडे खुले आम अराजकता फैलाते हुए जबरन निर्माण कार्य में बाधा पैदा कर रहे है। उक्त आरोपियों पर कार्रवाई करते हुए उसे क्षतिपूर्ति दिलवाने की मांग की है पीड़ित द्वारा की गई है।

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000